Post Title:- Bihar SCERT NTSE Online Form 2021
Post Update:- 14/11/2021 | 03:28 PM
Short Information:- State Council Of Educational Research And Training (SCERT), Bihar Invites Online Application Form For National Talent Search Exmination (NTSE) And National Means Cum Merit Scholarship Scheme (NMMSS) Examination 2022. Interested Candidates Read the Full Notification Before Apply.
State Council Of Educational Research & Training (SCERT), BiharBihar SCERT NTS & NMMSS Examination 2022WWW.FRESHERSLIVES.IN |
|||||||||||
Important Dates
|
Examination Fee
|
||||||||||
Educational Qualification |
|||||||||||
▶ National Talent Search Exmination (NTSE) :- बिहार सरकार / सी, बी. एस. ई./ आई. सी. एस. ई. / बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड/ बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड एवं दूरस्थ शिक्षा द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय / संस्था में शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा X में पढ़ने वाले सभी छात्र/ छात्रा इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं। ▶ National Means Cum Merit Scholarship Scheme (NMMSS) :- 1. आवेदक शैक्षिक सत्र 2019-20 में राज्य के केवल राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय को छोड़कर) / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में पढ़ते हुए 55 प्रतिशत (पचपन प्रतिशत) अंकों के साथ कक्षा VIII की परीक्षा उत्तीर्ण हों और वर्तमान शैक्षिक सत्र 2021-22 में ऊपर अंकित किसी भी प्रकार के विद्यालय में कक्षा VIII में नामांकित होकर विधिवत अध्ययनरत हों। जिनके माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 1.5 लाख (एक लाख पचास हजार) रुपये से अधिक नहीं हो। 2. अनुसूचित जाति,/ अनुसूचित जनजाति एवं निःशक््त छात्र छात्राओं के लिए उत्तीर्णांक में 5 (पाँच) प्रतिशत की छूट होगी। |
|||||||||||
छात्रवृत्ति योजना |
|||||||||||
राष्ट्रीय प्रतिमा खोज परीक्षा:- एन, सी. ई. आर. टी.,नई दिल्ली की एक प्रमुख योजना है। इस योजना का उद्देश्य प्रतिभावानं विद्यार्थियों का पता लगाना और उनकी प्रतिभा को पोषित करना है। वर्ष 2012 से यह परीक्षा केवल कक्षा X में अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत कक्षा-XI से बेसिक साईंस, सामाजिक विज्ञान और वाणिज्य के पाठ्यक्रमों के लिए पी. एच. डी. स्तर तक के साथ-साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रमों जैसे-इंजिनियरिंग, चिकित्सा विज्ञान, प्रबंधन एवं विधि की स्नातकोत्तर स्तर तक की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति के रूप में सहायता प्रदान की जाती है। राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना:- मानव संसाधन विकास मंत्रालय, मारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परन्तु मेधावी छात्र/ छात्राओं के लिए “राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (National Means Cum Merit Scholarship Scheme) प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के केवल राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों ,“ मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित होकर विधिवत अध्ययनरत छात्र /छात्राओं को कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढ़ाई के लिए पूर्व में प्रति वर्ष 6000/- रुपये की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी। जिसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संशोधित कर प्रतिवर्ष 12000/- रूपये कर दिया गया है। |
|||||||||||
NTSE Examination Scheme & Syllabus |
|||||||||||
Subject |
Question |
Marks |
Time |
||||||||
Mental Ability Test (MAT) |
100 |
100 |
120 |
||||||||
Scholastic Ability Test (SAT) |
100 |
100 |
120 |
||||||||
Important Links |
|||||||||||
Apply Online (NTSE) |
Click Here |
||||||||||
Applicant Login |
Click Here |
||||||||||
Apply Online (NMMSS) |
Coming Soon |
||||||||||
Download Notification |
NTS Exam |
||||||||||
Official Website |
Click Here |