How to Order Voter ID Card – वोटर id कार्ड कैसे मंगाये
अगर आपके पास अभी तक पुराना कागज वाला वोटर id कार्ड है तो या आपका वोटर id खो गया है , ख़राब हो गया है तो आप नया प्लास्टिक वाला वोटर id कार्ड मंगवा सकते है बिल्कुल मुफ्त में |
आज के इस पोस्ट में मै आपको 2022 में अपने मोबाइल से PVC वोटर id कार्ड आर्डर करने का पूरा तरीका बताने वाला हूँ |
How to Order Voter ID Card
एक नया वोटर id कार्ड आर्डर करने के लिए आपको वोटर हेल्पलाइन app को इनस्टॉल कर लेना है
इनस्टॉल करने के लिए यहाँ click करे
आपको app को ओपन करना है और Votor Registration पे click करना है
फिर आपको Replacement of Voter Id Card (Form 001) पे click करके scroll करके नीचे आना है और Let’s Start पे click करना है |
इसमें आप एक मोबाइल नंबर डालेंगे और Send OTP पे click करेंगे
आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डाल कर verify करेंगे
अगर आपके पास Voter id कार्ड नंबर नहीं है तो NO चुनेंगे और अगर आपके पास वोटर id कार्ड नंबर है तो Yes चुनेंगे और Next करेंगे
फिर आपको अपना वोटर id कार्ड नंबर डाल के Fetch Details पे click करना और फिर Proceed करेंगे
अब आपके सामने वोटर id कार्ड की सभी Details आ जायगी , अब आप Next करेंगे
इसके बाद आप अपना Address भरेंगे | इसी Address पर आपका वोटर id कार्ड भेजा जायेगा | सारी Details अच्छे से भरने के बाद आप Next पे click करेंगे
How to Order Voter ID Card | वोटर id कैसे मंगाये
उसके बाद आपको एक कारण देना होगा की आप वोटर id कार्ड क्यों Replace करना चाहते है तो आप यहाँ कोई भी कारण दे सकते है जैसे – Lost
नीचे एक Email id डालनी है और Date of Birth चुन के Next पे click करनी है |
वोटर id कार्ड आपको कैसे चाहिए इसके लिए आपको तीन option मिलते है
आप अपने आस पास के csc सेंटर से अपना वोटर id प्राप्त कर सकते है या आप पोस्ट के जरिये अपने घर पर मंगवा सकते है या आप अपने BLO से भी अपना वोटर id कार्ड प्राप्त कर सकते है |जैसे की हमें by पोस्ट अपने घर पर चाहिए इसलिए हम दूसरा option चुनेंगे
इसके बाद आप अपना नाम और जगह का नाम डालेंगे और Done पे click करेंगे
इसके बाद आपके सामने पूरा application आ जायेगा | आप एक बार पूरी सही तरीके से चेक करेंगे और कन्फर्म करेंगे | आपकी application successfully सबमिट हो जाएगी और साथ ही आपको एक Refrence id मिल जाएगी जिससे आप status ट्रैक कर पाएंगे |इसके बाद आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है | आपका वोटर id कार्ड by post आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा | अपनी application का status चेक करने के लिए आप Explore पे click करेंगे | इसके बाद Status of application पे click करेंगे |
Also Read – How to become an IAS
इसमें आप अपना Refrence id डाल कर ट्रैक status पे click करेंगे | आपके सामने application का status आ जायेगा | जैसे application सबमिट हो चुकी है , उसके बाद BLO appoint होगा ,उसके बाद फ़ील्ड verify होगा और फिर आपकी application को accept या reject कर दिया जायेगा |
अगर आपकी application accept होती है तो by postआपके एड्रेस पर वोटर id कार्ड पहुँच जाएगी |इसमें 2 महीने तक का समय लग सकता है | आगर आपकी application reject होती है तो रीज़न बता दिया जायेगा जिसे आप सही करके फिर से अप्लाई कर सकते है
इसके अलावे आपको कोई परेशानी आती तो कमेंट करके पूछ सकते है |
Pingback: झूठी FIR और पुलिस गिरफ़्तारी से कैसे बचे - Fresherslives